Money

SBI की खास FD स्कीम आपको सिर्फ 400 दिन में बना देगी करोड़पति, जानें पूरी खबर

SBI Amrit Kalash FD Scheme : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) द्वारा अमृत कलश FD योजना संचालित की जा रही है ! जिसके तहत ग्राहक मात्र 400 दिनों में लखपति बन सकते हैं ! हाल ही में इसकी वैधता भी बढ़ा दी गई है ! ऐसी ही एक FD Scheme है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD), जो अपने निवेशकों को शानदार ब्याज ऑफर कर रही है ! इसमें महज 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है !

SBI Amrit Kalash FD Scheme

SBI Amrit Kalash FD Scheme

SBI Amrit Kalash FD Scheme

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) ने एक खास FD योजना ‘अमृत कलश’ शुरू की है ! जो आपको 400 दिनों में अमीर बना सकती है ! एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) 400 दिन की FD है जिस पर 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है ! एसबीआई की इस स्कीम में निवेश करने के लिए ग्राहकों के पास 30 सितंबर 2024 तक का समय है !

आप कितने दिनों के लिए निवेश कर सकते हैं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की ओर से आने वाली इस स्कीम के तहत आप सिर्फ 400 दिनों में अमीर बन सकते हैं ! जिसके लिए आप इस लेख में अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम की पूरी जानकारी जानने वाले हैं !

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि यह एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) सबसे पहले 15 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक संचालित की गई थी और तब से इसकी वैधता को बढ़ाया गया है ! यहां इसकी वैधता को सितंबर दिसंबर और अब 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है !

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इस एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) के तहत आप सभी को ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है ! और इसमें वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम ब्याज की सुविधा प्रदान की गई है !

ब्याज दर क्या है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की कलश एफडी स्कीम के तहत ग्राहकों को 400 दिनों की अवधि में 7.10% तक ब्याज ऑफर किया जाता है ! इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.60 प्रतिशत रहने वाली है ! एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) के तहत घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए सुविधाएं दी गई हैं !

आप कितना निवेश कर सकते हैं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की अमृत कलश एफडी स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपये की रकम निवेश की जा सकती है ! वहीं अगर आप 2 करोड़ रुपये से कम निवेश करते हैं तो आपको 7.10% की दर से ब्याज मिलेगा ! अगर आप इस एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) के तहत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको 7.10% की दर से ब्याज दिया जाएगा !

SBI Amrit Kalash FD Scheme 400 दिन में बना देगा अमीर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति 400 दिन की अवधि वाली एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) में निवेश कर सकता है और गारंटीड रिटर्न पा सकता है ! SBI बैंक के मुताबिक, अमृत कलश एफडी के निवेशक मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज भुगतान पा सकते हैं !

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) की मैच्योरिटी पर टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में डाल दिया जाता है ! एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, यदि अमृत कलश एफडी में जमा पैसा 400 दिनों से पहले निकाला जाता है ! तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) जुर्माने के रूप में लागू दर से 0.50% से 1% कम ब्याज दर काट सकता है !

SSY में मात्र 2000 जमा करें और पाएं 3 लाख 60 हजार रुपये, बस इतने दिनों में

EPFO ने बदले कैश निकासी के नियम, अब निकाल सकेंगे दोगुना पैसा

EPFO ने नियोक्ताओं को दी राहत, अब ऐसी चूक पर कंपनियों पर लगेगा कम जुर्माना

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×