Money

SBI बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, 211 दिन की FD पर मिलेगा 7% ब्याज

SBI FD Interest Rates Hike : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है ! बैंक ने 180 दिन से लेकर 210 दिन और 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि वाली एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है ! एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) पर ब्याज में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है ! आरबीआई के नए नियमों के मुताबिक अब बैंक 2 करोड़ रुपये तक की सीमा को बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर सकते हैं ! एसबीआई बैंक की ये नई दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए हैं ! ये नई दरें 15 जून 2024 से लागू हो गई हैं !

SBI FD Interest Rates Hike

SBI FD Interest Rates Hike

SBI FD Interest Rates Hike

State Bank Of India की एफडी दरें

7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4 फीसदी

46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 5.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6 फीसदी

180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.75 प्रतिशत

211 दिन से 1 वर्ष से कम: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7 प्रतिशत

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम: आम जनता के लिए – 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

2 वर्ष से 3 वर्ष से कम: आम जनता के लिए – 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 प्रतिशत

3 वर्ष से 5 वर्ष से कम: आम जनता के लिए – 6.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.25 प्रतिशत

5 वर्ष से 10 वर्ष: आम जनता के लिए – 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 प्रतिशत !

(वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल की अवधि की FD पर SBI WeCare FD के तहत 0.50% का अतिरिक्त ब्याज मिलता है ! )1

ब्याज दर क्या है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की अमृत कलश FD योजना में ग्राहकों को 400 दिनों की अवधि के साथ 7.10% की दर से ब्याज दिया जाता है !

दूसरी ओर, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर थोड़ी अधिक है ! एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) में वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को 7.60% की दर से ब्याज दिया जाता है !

आप कितना निवेश कर सकते हैं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की अमृत कलश FD योजना में 2 करोड़ रुपये से कम की राशि निवेश की जा सकती है ! वहीं, 2 करोड़ रुपये से कम निवेश करने पर 7.10% की दर से ब्याज दिया जाता है ! इस एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) के तहत अगर आप 2 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको 7.10% की दर से ब्याज मिलेगा !

SBI FD Interest Rates Hike 400 दिनों तक निवेश करना होगा पैसा

12 अप्रैल 2023 को लॉन्च होने के बाद इस एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) की पहली डेडलाइन 23 जून 2023 से बढ़ाकर 15 अगस्त 2023 की गई थी और इसके बाद आखिरी वक्त में इसे फिर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 कर दिया गया था !

नए साल की शुरुआत से पहले इसकी डेडलाइन एक बार फिर बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई और SBI की वेबसाइट के मुताबिक अब इसमें 30 सितंबर 2024 तक निवेश करने का मौका दिया गया है ! यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की एक खास FD स्कीम है, जिसमें 400 दिनों तक निवेश करना होता है !

वरिष्ठ नागरिकों को शानदार ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) अमृत कलश स्कीम में निवेश करने पर बैंक की ओर से जबरदस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है ! आम ग्राहकों को जहां 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है !

इस स्कीम में मैच्योरिटी पर मिलने वाला ब्याज टीडीएस काटकर ग्राहक के खाते में जमा कर दिया जाता है ! आयकर अधिनियम के तहत लागू दर पर टीडीएस लगाया जाएगा ! एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrut Kalash FD Scheme ) में निवेशक 2 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकते हैं !

EPFO कर्मचारियों और खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, इन नियमों में हुआ बदलाव, जानें अब कैसे मिलेगा लाभ

PM Awas Yojana के तहत बनेंगे 3 करोड़ नए घर, क्या हैं नियम और पात्रता, कैसे करें आवेदन

आज प्रधानमंत्री जारी करेंगे PM Kisan Yojana की 17वीं किस्त, 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा फायदा

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×