Money

SBI इस खास FD पर दे रहा है 7.6% का तगड़ा रिटर्न, 400 दिन में बन जाएंगे अमीर

SBI इस खास FD पर दे रहा है 7.6% का तगड़ा रिटर्न, 400 दिन में बन जाएंगे अमीर : इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) हो या कोई और बैंक, ऐसे कई बैंक हैं ! जो शॉर्ट टर्म में स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट के तौर पर स्कीम चला रहे हैं ! जिसमें निवेश करने पर आपको दूसरों के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलता है ! यहां हम आपके लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ऐसी ही स्पेशल फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) स्कीम की जानकारी लेकर आए हैं !

SBI इस खास FD पर दे रहा है 7.6% का तगड़ा रिटर्न, 400 दिन में बन जाएंगे अमीर

SBI इस खास FD पर दे रहा है

SBI इस खास FD पर दे रहा है

जो निवेशक देश के बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) की स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं ! जिसमें मोटा रिटर्न मिलता है, तो हम बात कर रहे हैं एसबीआई की अमृत कलश स्कीम की ! बैंक की इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर ग्राहकों को 400 दिन में तगड़ा रिटर्न मिल रहा है !

एसबीआई ने ग्राहक के लिए बंपर कमाई के दरवाजे खोल दिए हैं ! जिससे यहां आप 30 सितंबर 2024 तक अमृत कलश में निवेश कर सकते हैं ! बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में “400 दिन” की स्पेशल पीरियड प्लान 12 अप्रैल 2023 से 7.10% की ब्याज दर पर उपलब्ध है ! वरिष्ठ नागरिक 7.60% की ब्याज दर के लिए पात्र हैं !

एसबीआई अमृत कलश योजना में 30 सितंबर तक करें निवेश

आपके लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि एसबीआई की अमृत कलश योजना 30 सितंबर 2024 तक वैध रहेगी ! जिसके चलते लोगों को यहां बंपर निवेश करने का विकल्प मिल रहा है !

अगर SBI की अमृत कलश योजना के बारे में और बात करें ! तो इस अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में देश में रहने वाले नागरिकों के साथ-साथ विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक भी पैसा लगा सकते हैं !

एसबीआई अमृत कलश योजना के तहत बैंक 2 करोड़ रुपये से कम की रकम निवेश करने का मौका दे रहा है ! इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 2 से 3 साल की अवधि में ज्यादा ब्याज मिलता है ! इसमें 5 से 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है

SBI इस खास FD पर दे रहा है : कब तक कर सकते हैं निवेश

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 12 अप्रैल 2023 को अमृत कलश स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम लॉन्च की थी, जो सितंबर 2023 तक उपलब्ध थी ! हालांकि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पहले अपने ग्राहकों के लिए तारीख दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी थी ! लेकिन अब अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है ! मतलब अब ग्राहक 30 सितंबर से पहले इसके तहत निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं !

इतने फीसदी का रिटर्न

अमृत कलश स्कीम एक स्पेशल FD है जो 400 दिनों में पूरी होती है ! इस स्कीम पर भारतीय स्टेट बैंक आम नागरिकों के लिए 7.10 फीसदी का रिटर्न देता है ! जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.60 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिलता है ! आपको बता दें कि देश में रहने वाले नागरिकों के साथ-साथ विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के नागरिक भी अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं ! इस योजना के तहत 2 करोड़ रुपये से कम की राशि का निवेश किया जाता है !

SBI ने ब्याज दरों में बदलाव किया

आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) ने हाल ही में अपनी सावधि जमा दरों में बढ़ोतरी की है ! एसबीआई ने अपनी एफडी में 75 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है ! जिसके बाद 46 दिन और 179 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दरें 4.75 प्रतिशत से बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई हैं ! जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि की एफडी पर 6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है !

इसके अलावा 180 से 210 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉज़िट ( Fixed Deposit ) पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी के बाद सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 5.75% से बढ़कर 6% हो गई हैं ! जबकि 211 से 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दरें 25 बीपीएस बढ़ाकर 6% से 6.25% कर दी गई हैं ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब इसी अवधि के लिए 6.50% ब्याज मिलेगा !

PM Awas Yojana की नई लिस्ट जारी, सिर्फ इन लोगों को मिलेंगे 1 लाख 30 हजार रुपये

केंद्र सरकार ने जारी की आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी सूची, देखें अपना नाम

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×