Money

न्यू पेंशन स्कीम NPS में होंगे बदलाव, अब पेंशन की टेंशन होगी खत्म

न्यू पेंशन स्कीम NPS में होंगे बदलाव, अब पेंशन की टेंशन होगी खत्म : अब पेंशन की टेंशन होगी खत्म! PFRDA ने युवाओं के लिए NPS में न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लाने का ऐलान किया है, जिससे 45 साल की उम्र तक ज्यादा इक्विटी निवेश का फायदा मिलेगा ! जानिए कैसे यह स्कीम आपके भविष्य को सुरक्षित बना सकती है !

न्यू पेंशन स्कीम NPS में होंगे बदलाव, अब पेंशन की टेंशन होगी खत्म

न्यू पेंशन स्कीम NPS में होंगे बदलाव

न्यू पेंशन स्कीम NPS में होंगे बदलाव

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने पेंशन के क्षेत्र में एक बड़ी पहल की है जो युवाओं के लिए न्यू पेंशन स्कीम (NPS) को और आकर्षक बनाएगी ! PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने हाल ही में ऐलान किया कि जल्द ही न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लॉन्च किया जाएगा, जिससे निवेशकों को 45 साल की उम्र तक ज्यादा इक्विटी फंड में निवेश करने का मौका मिलेगा ! आइए विस्तार से समझते हैं इस स्कीम के फायदे और युवाओं पर इसके असर के बारे में !

न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड की विशेषताएं

इस स्कीम के तहत NPS से जुड़े पेंशनर्स को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में ज्यादा निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिलेगी ! फिलहाल यह कटौती 35 साल की उम्र से शुरू होती है, लेकिन नई स्कीम के मुताबिक यह सीमा बढ़ाकर 45 साल कर दी जाएगी ! इससे रिटायरमेंट तक मजबूत फंड बनाने में मदद मिलेगी ! 1

पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने क्या कहा?

पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने कहा, “हम दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड लाएंगे ! इससे लंबे समय के लिए इक्विटी फंड में ज्यादा आवंटन हो सकेगा !

उन्होंने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में 1.22 लाख नए शेयरधारक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से जुड़े ! चालू वित्त वर्ष में इस योजना से 1.3 करोड़ शेयरधारक जुड़ने की उम्मीद है !

युवाओं को क्या होगा फायदा

इस नई योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि युवाओं को अपने पेंशन फंड में लंबी अवधि के निवेश का मौका मिलेगा, जिससे रिटायरमेंट के समय मजबूत फंड तैयार हो जाएगा ! इक्विटी फंड में लंबे समय तक ज्यादा निवेश से जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन स्थापित होगा, जिससे पेंशनर्स को ज्यादा फायदा होगा !

अटल पेंशन योजना की सफलता

एपीवाई पेंशन सेक्टर में भी अहम भूमिका निभा रही है ! वित्त वर्ष 2023-24 में 1.22 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है ! जून 2024 तक APY से जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या 6.62 करोड़ को पार कर जाने की उम्मीद है !

PFRDA की इस पहल से देश के युवाओं की पेंशन की टेंशन कम होगी और रिटायरमेंट के समय उन्हें वित्तीय सुरक्षा मिलेगी ! अगर आप भी अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो NPS से जुड़ना समझदारी भरा कदम हो सकता है !

EPF में 30 हजार की बेसिक सैलरी पर भी बना सकते हैं करोड़ों का रिटायरमेंट फंड, जानें कैसे

Post Office की कमाल की स्कीम , में मिलता है FD से 7.7% ज्यादा ब्याज और टैक्स भी बचेगा

बेटी का भविष्य होगा सुरक्षित, सरकार इस योजना में दे रही है 70 लाख रुपये, जानें पूरी डिटेल

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×