घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस , ऑफिस के चक्कर काटने की नहीं है जरुरत

घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस:  अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) के बारे में जरूर पता होगा ! कई नौकरियों में सैलरी के एक हिस्से से पीएफ कटता है, साथ ही कंपनी का योगदान भी उतना ही होता है ! हर महीने यह पैसा अपने आप पीएफ अकाउंट में जमा हो जाता है ! कई लोगों को तो यह भी नहीं पता होता कि उनके पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में कितना पैसा जमा हुआ है, वहीं कई बार कंपनियों की तरफ से भी पैसा जमा नहीं होता, ऐसे में पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना बेहद जरूरी होता है ! आज हम आपको पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने का आसान तरीका बता रहे हैं !

घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस

घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस

अगर आप सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी हैं तो आपकी सैलरी आने से पहले प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) जरूर कटता होगा ! यह ईपीएफ या कर्मचारी भविष्य निधि भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो संगठित कंपनियों के कर्मचारियों को रिटायरमेंट का लाभ देती है ! अच्छी बात यह है कि ईपीएफ अकाउंट में जमा रकम पर मिलने वाला ब्याज भी मिलता है ! आइए जानते हैं कि आप कैसे पीएफ अकाउंट ( PF Account ) बैलेंस चेक कर सकते हैं !

मिस्ड कॉल के जरिए ही मिलेगी जानकारी

अपना पीएफ बैलेंस पता करने के लिए आपको किसी वेबसाइट या लिंक पर जाने की जरूरत नहीं है, इसके लिए आपको बस अपने फोन से एक नंबर डायल करना होगा ! आपको इस नंबर पर बात नहीं करनी है और न ही कोई पूछताछ करनी है ! आपको बस इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना है ! जिसके बाद आपको अपने पीएफ अकाउंट की सारी जानकारी मिल जाएगी !

उमंग ऐप से चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए उमंग ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है ! अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं !

ऐप डाउनलोड करने के बाद कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है ! इस लेख में हम उमंग ऐप के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं-

घर बैठे फोन पर ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस , घर बैठे ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले आपको फोन में उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा !
  • अब ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी भाषा चुननी होगी !
  • अब सेटअप प्रक्रिया के लिए आपको Continue बटन पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर की डिटेल दर्ज करके उसे वेरीफाई करना होगा !
  • एक बार जब आप अपना फोन नंबर रजिस्टर कर लेंगे, तो आप आसानी से ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं !
  • जैसे ही आप ऐप पर सर्च बार पर क्लिक करेंगे, तो आपको EPFO ​​और View Passbook का ऑप्शन दिखाई देगा !
  • अगर आप View Passbook पर क्लिक करेंगे, तो आपको UAN की जानकारी देनी होगी !
  • अब Get OTP पर क्लिक करने के बाद आपको फोन पर आया OTP दर्ज करना होगा !
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आप UAN वाले अलग-अलग संस्थानों के अकाउंट चेक कर सकते हैं !
  • किसी एक संस्थान को चुनकर आप उसमें मौजूद PF बैलेंस की जानकारी चेक कर सकते हैं !

EPFO ये है फोन नंबर

फोन नंबर डायल करने के बाद रिंग बजेगी और फोन अपने आप कट जाएगा ! इसके तुरंत बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके PF योगदान और कंपनी के योगदान की जानकारी लिखी होगी ! इसके अलावा इस मैसेज में आपका कुल बैलेंस भी आपको दिखाई देगा ! अब आपको बताते हैं कि आपको किस नंबर पर यह मिस्ड कॉल करना है ! आपको अपने मोबाइल फोन से 9966044425 पर कॉल करना है ! जिसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी मिल जाएगी !

इसके अलावा आप मैसेज के जरिए भी प्रोविडेंट फंड ( Provident Fund ) बैलेंस चेक कर सकते हैं ! इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर मैसेज भेजना होगा ! मैसेज में आपको EPFOHO UAN लिखना होगा ! हालांकि, ध्यान रखें कि आपका मौजूदा नंबर आपके पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए ! अधिक जानकारी के लिए आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं !

Post Office की जबरजस्त स्कीम , में करें 5 लाख रुपये निवेश मेच्योरिटी पर मिलेंगे 15 लाख रुपये

EPFO पेंशन नियमों में बदलाव, 23 लाख कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा

210 रुपये महीने निवेश कर पाएं 60,000 रुपये पेंशन, मौज मस्ती में बीतेगा आपका बुढ़ापा

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com