पति-पत्नी के लिए सुपर है Post Office की ये स्कीम, कम समय में दोनों को बना देगी लखपति

पति-पत्नी के लिए सुपर है Post Office की ये स्कीम : निवेश के लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) सेविंग स्कीम को सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है ! पोस्ट ऑफिस हर उम्र और वर्ग के लोगों के लिए बचत योजनाएं चला रहा है !Post Office की एक ऐसी स्कीम है जिसमें पति-पत्नी दोनों निवेश कर सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) उन्हें कम समय में अमीर बना सकती है ! Post Office की मंथली इनकम स्कीम में पति-पत्नी हर महीने कमाई कर सकते हैं !

पति-पत्नी के लिए सुपर है Post Office की ये स्कीम

This scheme of Post Office is super for husband and wife

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की ओर से सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिल रहा है ! निवेशकों के बीच यह काफी मशहूर स्कीम है ! यह कम जोखिम वाली बचत योजना है जिसमें निवेशकों को नियमित मासिक आय मिलती है ! इस स्कीम में एक निश्चित ब्याज मिलता है !

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट अकाउंट दोनों तरह से खुलवा सकते हैं ! इस ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोग मिलकर अकाउंट खुलवा सकते हैं ! यानी पति-पत्नी मिलकर इसमें निवेश कर सकते हैं !

Post Office MIS Scheme  में कितना निवेश कर सकते हैं

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) सीमा की बात करें तो सिंगल अकाउंट खोलने के बाद आप अधिकतम 9 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट खोलने पर आप अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं ! तीन लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं ! मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में बचत खाता होना जरूरी है ! इस योजना में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है !

पति-पत्नी के लिए सुपर है Post Office की ये स्कीम,  परिपक्वता अवधि

इसकी परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है 5 वर्ष की परिपक्वता अवधि के बाद आप कुल मूल राशि निकाल सकते हैं ! इसे 5 और वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है ! हर 5 साल के बाद या तो मूल राशि निकालने या योजना को आगे बढ़ाने का विकल्प होगा !

परिपक्वता से पहले पैसा निकालने के लिए अगर खाता 1 से 3 साल पुराना है ! पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) तो जमा राशि का 2% काटा जाता है और अगर यह 3 साल से अधिक पुराना है तो 1% काटा जाता है और शेष राशि वापस कर दी जाती है !

Post Office MIS Account की खास बातें

इसमें आप न्यूनतम 1000 रुपये के गुणकों में निवेश कर सकते हैं ! सिंगल अकाउंट में आप अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं !

यह होगी आपकी मासिक आय

अगर आप 9 लाख रुपये निवेश करते हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) तो आपको हर महीने 5,500 रुपये मिलेंगे ! अगर आप ज्वाइंट अकाउंट के तहत 15 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 9,250 रुपये मिलेंगे !

अभिभावक नाबालिग या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से भी खाता खोल सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office )  खाते को एक साल बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है ! हालांकि, तब इस पर 2 फीसदी का चार्ज कटेगा और अगर इसे 3 साल बाद बंद किया जाता है तो 1 फीसदी का चार्ज कटेगा !

Post Office हर महीने इतनी आय मिलेगी

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांटा जाता है और वह रकम हर महीने मिलती है ! अगर आप मासिक पैसा नहीं निकालते हैं तो यह आपके पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) बचत खाते में ही रहेगा ! इस योजना पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 प्रतिशत प्रति वर्ष है !

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 18 महीने का DA एरियर, जानिए कितनी है बकाया रकम

Post Office की इस स्कीम में मिलेगा 80,000 रुपये का रिटर्न, जानें निवेश प्रक्रिया

78 लाख पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, टेंशन खत्म

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com