Money

आपके PF खाते में कब आएगा ब्याज का पैसा, EPFO ​​की और से बड़ी अपडेट

आपके PF खाते में कब आएगा ब्याज का पैसा, EPFO ​​की और से बड़ी अपडेट : EPFO सदस्य लंबे समय से अपने खाते में ब्याज की रकम जमा होने का इंतजार कर रहे हैं ! ऐसे ग्राहकों के लिए EPFO ​​की तरफ से बड़ी अपडेट मिली है ! EPFO ​​​​​​सदस्यों के खाते में जुलाई तक ब्याज का पैसा पहुंच सकता है ! इसके लिए वित्त मंत्रालय की तरफ से जल्द ही आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा सकती है !

आपके PF खाते में कब आएगा ब्याज का पैसा, EPFO ​​की और से बड़ी अपडेट

आपके PF खाते में कब आएगा ब्याज का पैसा

आपके PF खाते में कब आएगा ब्याज का

आपको बता दें कि EPFO ​​की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने फरवरी में वित्त वर्ष 24 के लिए 8.25% की ब्याज दर को मंजूरी दे दी थी, लेकिन वित्त मंत्रालय की तरफ से अभी भी औपचारिक अधिसूचना का इंतजार है ! सूत्रों की मानें तो आम चुनावों की वजह से इसमें देरी हुई है ! अब यह काम जुलाई तक पूरा होने की संभावना है !

कैसे पता चलेगा कि पैसा आया है

अगर आप EPF खाते की पासबुक चेक करते रहेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपका EPF ब्याज का पैसा आया है या नहीं ! आप EPFO ​​​​​​पोर्टल के जरिए मिस्ड कॉल या SMS जैसी सुविधाओं के जरिए EPF पासबुक चेक कर सकते हैं !

EPFO ​​पोर्टल पर पासबुक कैसे चेक करें

  •  सबसे पहले आप EPFO ​​पोर्टल https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं ! इसके लिए आपका UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिवेट होना चाहिए !
  •  साइट खुलने पर ‘Our Services’ टैब पर जाएं और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ चुनें !
  •  सर्विस कॉलम के तहत ‘member passbook’ पर क्लिक करें !
  • अगले पेज पर आपको अपना UAN और पासवर्ड डालना होगा ! कैप्चा डालकर लॉग इन करें !
  • लॉग इन करने के बाद मेंबर आईडी डालें ! इसके बाद आपका EPF बैलेंस दिखने लगेगा !

आपके PF खाते में कब आएगा ब्याज का पैसा : मिस्ड कॉल से EPF पासबुक कैसे चेक करें

आप 011- 22901406 पर मिस्ड कॉल देकर भी अपना EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं ! कॉल करने पर आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपका बैलेंस दिख जाएगा ! इसके लिए आपको EPF अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा ! आपके पैन और आधार नंबर के साथ-साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर भी आपके UAN से लिंक होना चाहिए !

SMS के ज़रिए कैसे चेक करें

मिस्ड कॉल सर्विस की तरह ही यहां भी आपके सभी ज़रूरी दस्तावेज़ UAN से लिंक होने चाहिए, तभी आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे ! इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भाषा में मैसेज चाहिए उसका कोड लिखें) लिखकर 7738299899 पर SMS करना होगा !

Post Office में 4 लाख की FD करने पर 5 साल में मिलता है कितना पैसा, जानिए विस्तार से

UP सरकार इन लोगों का बिजली बिल माफ करेगी, फटाफट ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

SBI के ग्राहक खुश, अब FD पर मिलेगा 7% ब्याज, जानिए FD पर मिलने वाले लेटेस्ट ब्याज दरें

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×