मोदी सरकार की इस योजना से जुड़े हैं 6.62 करोड़ लोग, मिलती है 5,000 तक पेंशन, जानें डिटेल

मोदी सरकार की इस APY से जुड़े हैं 6.62 करोड़ लोग : सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 1.22 करोड़ नए लोगों ने खाते खोले हैं ! पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अनुसार, मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) से जुड़े खाताधारकों की संख्या 6.62 करोड़ तक पहुंच गई है !

मोदी सरकार की इस APY से जुड़े हैं 6.62 करोड़ लोग

6.62 crore people are associated with this APY of Modi government

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के कुल खाताधारकों में से 70.44 प्रतिशत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, 19.80 प्रतिशत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, 6.18 प्रतिशत निजी क्षेत्र के बैंकों, 0.37 प्रतिशत भुगतान बैंकों, 0.62 प्रतिशत लघु वित्त बैंकों और 2.39 प्रतिशत सहकारी बैंकों के पास हैं ! आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में सकल नामांकन में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, यह 6.44 करोड़ तक पहुंच गया है !

APY में रोजाना 7 रुपये बचाकर आप हर महीने ₹5,000 पेंशन पा सकते हैं

अगर कोई व्यक्ति 18 साल का है और उसे 60 की उम्र के बाद 5,000 रुपये पेंशन चाहिए ! तो उसे हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे, यानी उसे रोजाना सिर्फ 7 रुपये बचाने होंगे ! अगर आप 18 साल की उम्र में 1,000 रुपये महीने की पेंशन ( Pension ) पाने के लिए निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 42 रुपये देने होंगे !

मोदी सरकार की इस APY से जुड़े हैं 6.62 करोड़ लोग , कौन कर सकता है निवेश

18-40 साल के लोग इसमें पैसा लगा सकते हैं ! अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के तहत, ग्राहक को 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद उसके योगदान के आधार पर 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन की गारंटी दी जाती है ! अगर ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पेंशन ( Pension ) राशि उसके जीवनसाथी को दी जाती है !

PFRDA चलाता है अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण चलाता है ! सरकारी योजना होने के कारण इसमें पैसे की सुरक्षा भी है !

पेंशनभोगी की मृत्यु होने पर क्या है नियम

वहीं, अगर अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) का लाभ लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद होती है ! तो उसके जीवनसाथी को उतनी ही पेंशन दी जाएगी और सब्सक्राइबर और जीवनसाथी दोनों की मृत्यु होने पर 60 साल की उम्र तक जमा की गई पेंशन ( Pension ) राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी !

मोदी सरकार की इस APY से जुड़े हैं 6.62 करोड़ लोग , पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं लाभ

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) का लाभ पति-पत्नी दोनों उठा सकते हैं ! इस तरह घर में अधिकतम 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन आएगी ! अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मौत हो जाती है ! तो दूसरे को पेंशन ( Pension ) का लाभ मिलेगा ! वहीं अगर दोनों की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा !

APY के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप भी अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) के तहत आवेदन करना चाहते हैं ! तो सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवाएं ! अगर आपका पहले से बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म लेना होगा ! फॉर्म में नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता संख्या आदि सभी जानकारी सही-सही भरें ! सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करें ! इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दें ! इसके बाद आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन होगा और अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana )  के तहत आपका खाता खुल जाएगा !

पति-पत्नी के लिए सुपर है Post Office की ये स्कीम, कम समय में दोनों को बना देगी लखपति

किसानों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी , 2 लाख कर्जमाफी की सूची जारी, ऐसे चैक करें नाम

Vishal Hariyale: नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - thevishalhariyale@gmail.com