Yojana

सेवानिवृत्ति के बाद इन स्कीम्स से मौज में कटेगा बुढ़ापा, देखें कैसे 60 के बाद भी हर महीने मिलेगी सैलरी

Employees Retirement Schemes : अगर आप रिटायरमेंट तक ढेर सारा पैसा बचाना चाहते हैं और अपने सारे सपने पूरे करना चाहते हैं तो कुछ सरकारी योजनाएं हैं जो आपकी यह इच्छा पूरी कर सकती हैं ! साथ ही ये योजनाएं आपको बुढ़ापे में नियमित आय भी प्रदान करेंगी ! इन योजनाओं में पैसा लगाकर आप घर बैठे हर महीने कमाई कर सकते हैं !

Employees Retirement Schemes

Employees Retirement Schemes

Employees Retirement Schemes

EPFO Pension Scheme

सबसे पहले बात करते हैं ईपीएफओ की, जो वेतनभोगी कर्मचारियों के मासिक अंशदान पर रिटायरमेंट पर बड़ा फंड देता है ! निजी क्षेत्र के कर्मचारी के अलावा नियोक्ता भी उनके पीएफ खाते में अंशदान करता है ! इसके साथ ही सरकार इस पर सालाना ब्याज भी जारी करती है ! EPS कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना ( Pension Scheme ) भी चलाता है ! अगर आपने इसमें 10 साल तक निवेश किया है तो आप पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं ! पेंशन की रकम अंशदान के आधार पर दी जाती है !

National Pension System

रिटायरमेंट के बाद मासिक आय के लिए आप नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में भी अंशदान कर सकते हैं ! एनपीएस एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है, जिसमें आपको औसतन 10% तक का रिटर्न मिल सकता है ! इस National Pension System ( NPS ) में 18 से 70 साल के बीच निवेश किया जा सकता है ! 60 की उम्र के बाद आप पेंशन पाने के हकदार हो जाएंगे ! एनपीएस के तहत मैच्योरिटी पर 60 फीसदी रकम निकाली जा सकती है और बाकी 40 फीसदी रकम एन्युटी के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है !

Employees Retirement Schemes में सबसे ख़ास अटल पेंशन योजना

रिटायरमेंट के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई Atal Pension Yojana के जरिए भी आप हर महीने एक तय रकम पा सकते हैं ! इसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक निवेश किया जा सकता है ! 60 की उम्र के बाद लोगों को उनके योगदान के आधार पर 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है !

Mutual Fund SIP

म्यूचुअल फंड एसआईपी के जरिए आप भी अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह के आधार पर हर महीने बेहतर फंड में पैसा लगाकर लंबी अवधि में अच्छा पैसा कमा सकते हैं ! एक्सपर्ट के मुताबिक, Mutual Fund SIP में निवेश पर आपको लंबी अवधि में औसतन 12 से 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है !

Post Office Monthly Income Scheme

आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (पोस्ट ऑफिस एमआईएस) के जरिए भी हर महीने कमाई कर सकते हैं ! इस योजना में ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है ! एमआईएस के तहत आप सालाना 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं ! ज्वाइंट अकाउंट के तहत आप 15 लाख तक जमा कर सकते हैं ! यह पैसा पांच साल के लिए जमा किया जाता है ! इस Post Office Monthly Income Scheme के तहत 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है और आप हर महीने 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं !

यदि आप भी है EPFO सदस्य तो चेक कर लें यह बड़ा अपडेट, अब क्लेम करते ही मिलेगा PF

Post Office में पति-पत्नी को हर महीने मिलेंगे 27,000 रुपये, 2 दिन में खाते में आ जाएंगे पैसे

About the author

Sanjay Choudhary

नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×