Yojana

हर महीने करें सिर्फ 210 रुपये का निवेश, तो मिलेगी जिंदगी भर 60,000 रुपये पेंशन

हर महीने करें सिर्फ 210 रुपये का निवेश, तो मिलेगी जिंदगी भर 60,000 रुपये पेंशन : आप किसी Atal Pension Yojanaमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं ! क्या आप निवेश के लिए ऐसे विकल्प की तलाश कर रहे हैं जिसमें निवेश की राशि कम हो और आपको जीवन भर पेंशन मिले ! अगर आप भी असंगठित क्षेत्र से हैं तो आप सरकार की इस Pension योजना में निवेश कर सकते हैं ! सरकार की अटल पेंशन योजना में आपको हर साल 60,000 रुपये की पेंशन मिलेगी ! यहां जानें अटल पेंशन योजना के फायदे

हर महीने करें सिर्फ 210 रुपये का निवेश, तो मिलेगी जिंदगी भर 60,000 रुपये पेंशन

हर महीने करें सिर्फ 210 रुपये का निवेश

हर महीने करें सिर्फ 210 रुपये का निवेश

आम आदमी के बुढ़ापे को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने Atal Pension Yojana शुरू की है ! इस योजना में हर महीने गारंटीड पेंशन दी जाती है ! अगर आप अपने रिटायरमेंट पर एक निश्चित Pension पाना चाहते हैं ! तो यह योजना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है ! अटल पेंशन योजना में 60 साल के बाद हर महीने ₹1000 से लेकर ₹5000 तक दिए जाते हैं !

5000 रुपये की मासिक पेंशन

हर महीने सिर्फ 210 रुपये जमा करके आप रिटायरमेंट के बाद यानी 60 साल के बाद हर महीने अधिकतम 5,000 रुपये की पेंशन पा सकते हैं ! यानी आपको रोजाना सिर्फ 7 रुपये बचाने होंगे ! इस सरकारी योजना का नाम है Atal Pension Yojana जिसमें आपको हर महीने गारंटीड पेंशन मिलती है !

मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर आप अधिकतम 5 हजार रुपये मासिक Pension के लिए 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं ! तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे ! अगर आप हर तीन महीने में यह रकम देते हैं तो आपको 626 रुपये देने होंगे और अगर हर छह महीने में देते हैं तो आपको 1,239 रुपये देने होंगे ! अगर आप 18 साल की उम्र में 1,000 रुपये महीने पेंशन पाने के लिए निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 42 रुपये देने होंगे !

Atal Pension Yojana

सरकार ने बुढ़ापे में आय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बजट 2015-16 में Atal Pension Yojana लाई है ! सरकार इस योजना के जरिए आम लोगों, खासकर असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को ज्यादा से ज्यादा बचत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ! असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को रिटायरमेंट के बाद आय न होने से जुड़े जोखिम से भी बचाना है ! यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित की जाती है !

अटल पेंशन गणना

Atal Pension Yojana के तहत ग्राहकों को हर महीने 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की पेंशन मिलती है ! भारत सरकार न्यूनतम पेंशन के लाभ की गारंटी देती है ! केंद्र सरकार ग्राहक के योगदान का 50 प्रतिशत या सालाना 1,000 रुपये, जो भी कम हो, देती है !

सरकारी योगदान उन लोगों को दिया जाता है जो किसी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नहीं आते हैं और करदाता नहीं हैं ! योजना के तहत 1,000, 2000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपये की पेंशन मिलती है ! निवेश भी Pension की राशि पर निर्भर करता है ! कम उम्र में जुड़ने पर अधिक लाभ मिलता है !

Rajasthan Tarbandi Yojana : किसान भाई, खेतों की बाड़बंदी के लिए ₹48 हजार में यहां करें आवेदन

NPS में हर महीने ₹5000 लगाएं, ₹44,793 की पेंशन पक्की, मैच्योरिटी पर ₹1,11,98,471 मिलेंगे

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×