Yojana

Post Office स्कीम में लगाएं सिर्फ 500 रुपये और पाएं लाखों का रिटर्न, फटाफट जानें

Post Office स्कीम में लगाएं सिर्फ 500 रुपये और पाएं लाखों का रिटर्न, फटाफट जानें : Post Office आरडी स्कीम में निवेश करना आज के समय में काफी फायदे का सौदा बनता जा रहा है ! क्योंकि इसमें ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दर दी जा रही है ! इसके साथ ही आपको अपनी मर्जी से जितना पैसा निवेश करना है, उसकी आजादी मिलती है !

Post Office स्कीम में लगाएं सिर्फ 500 रुपये और पाएं लाखों का रिटर्न, फटाफट जानें

Post Office स्कीम में लगाएं सिर्फ 500 रुपये

पोस्ट ऑफिस स्कीम में लगाएं सिर्फ 500 रुपये

यही वजह है कि लोग Post Office आरडी स्कीम में निवेश को लेकर काफी उत्साहित हैं ! इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में अपनी किसी भी बचत पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में निवेश करने पर समय पर रिटर्न की पूरी गारंटी दी जाती है, जिसकी वजह से लोग शुरू से ही इस पर भरोसा करते आ रहे हैं !

पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में निवेश करने पर आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है ! इसके साथ ही भारत का कोई भी नागरिक Post Office में जाकर इस स्कीम में निवेश कर सकता है !

Post Office RD Scheme

500 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा अगर आप Post Office द्वारा चलाई जा रही है ! पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में हर महीने अपने 500 रुपए निवेश करते हैं ! तो एक साल में आपको 6000 रुपए जमा करने होंगे और 5 साल में आपके द्वारा की गई कुल जमा राशि 30 हजार रुपए होगी !

Post Office RD Interest Rate

आपके द्वारा जमा किए गए इस 30 हजार रुपए पर आपको Post Office की ओर से 6.7 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दिया जाता है ! अगर इस ब्याज दर के हिसाब से गणना करें तो 5 साल बाद आपको पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) की ओर से इस पैसे पर कुल 5 हजार 683 रुपए ब्याज के तौर पर दिए जाएंगे !

Post Office RD Maturity

मैच्योरिटी पर आपको कुल 35 हजार 683 रुपए मिलेंगे ! फिलहालपोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) में 6.7 फीसदी की ब्याज दर लागू है ! और इसमें न्यूनतम 100 रुपए से शुरुआत की जा सकती है ! इसमें 10 रुपए के गुणकों में निवेश किया जा सकता है ! देश का कोई भी नागरिक Post Office आवर्ती जमा योजना में खाता खोल सकता है !

Post Office की इस स्कीम में हर महीने मिलेंगे 9250 रुपये, पांच साल तक उठा सकते हैं योजना का लाभ

पीएम सूर्य गृह योजना के तहत अब 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली, जानिए इस योजना की अहम बातें

केंद्र सरकार दे रही है कारोबार के लिए 50 हजार तक का लोन , जानें प्रोसेस

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×