Yojana

APY में हर दिन केवल 12 रुपये का करें निवेश, बुढ़ापे में मिलेगी 5 हजार रुपये की पेंशन, देखे डिटेल

APY में हर दिन केवल 12 रुपये का करें निवेश : सरकार देश के हर वर्ग के लिए कोई न कोई योजना शुरू करती रहती है ! ऐसी ही एक योजना का नाम है अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में निवेश करके आप अपने बुढ़ापे को सुरक्षित बना सकते हैं ! हर महीने 5,000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं ! अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) के जरिए सरकार लोगों को आर्थिक सुरक्षा का लाभ देती है !

APY में हर दिन केवल 12 रुपये का करें निवेश

Invest only Rs 12 per day in APY

Invest only Rs 12 per day in APY

लोग अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए नौकरी के दौरान अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं ! पेंशन को बुढ़ापे का सहारा माना जाता है ! लेकिन इसके लिए आपको समय रहते निवेश शुरू करना होगा ! केंद्र सरकार एक ऐसी अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) चला रही है, जिसमें निवेश करके आप 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं ! इस योजना का नाम है अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) यह एक सरकारी पेंशन योजना है ! इस योजना में पति-पत्नी दोनों निवेश कर हर महीने 10,000 रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं !

12 रुपये बचाकर 5000 रुपये पेंशन पाएं

अगर आपकी उम्र 25 साल है तो आप इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में हर महीने 376 रुपये निवेश कर 5000 रुपये पेंशन पा सकते हैं ! यानी इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) में निवेश करने के लिए आपको हर दिन सिर्फ 12 रुपये बचाने होंगे ! 60 साल की उम्र पूरी होने पर आप हर महीने 1,000, 2,000, 4,000 या 5,000 रुपये पेंशन ( Pension ) पा सकते हैं !

APY में हर दिन केवल 12 रुपये का करें निवेश  , कौन कर सकता है निवेश

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) से जुड़ने की उम्र 18 से 40 साल है ! इस योजना के जरिए पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा ! इसके बाद जैसे ही आपकी उम्र 60 साल होगी, आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी ! इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) से जुड़ने के लिए आपके पास बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए !

टैक्स सेविंग स्कीम

इस अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) में निवेश करके आप इनकम टैक्स भी बचा सकते हैं ! अटल पेंशन योजना में निवेश करके आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं ! यह छूट आयकर की धारा 80सी के तहत मिलती है ! इस योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी ! इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) में निवेश करने के लिए आधार कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है !

पति-पत्नी दोनों ही योजना का लाभ उठा सकते हैं

अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) की खास बात यह है ! कि इस योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों ही उठा सकते हैं ! ऐसे में दोनों मिलकर हर महीने 10,000 रुपये पेंशन का लाभ उठा सकते हैं ! अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मौत हो जाती है तो दूसरे को पेंशन ( Pension ) का लाभ मिलेगा ! वहीं, दोनों की मौत के बाद सारा पैसा नॉमिनी को जाएगा ! इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) की शुरुआत सरकार ने वित्त वर्ष 2015-16 में की थी !

इस अटल पेंशन योजना ( APY Pension Scheme ) का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है ! इसके साथ ही आपके पास मोबाइल नंबर भी होना चाहिए ! आप किसी भी बैंक में जाकर अटल पेंशन योजना ( Atal Pension Yojana ) के लिए आवेदन कर सकते हैं ! इस योजना के देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं !

Post Office की ये स्कीम दे रही है आपको जबरदस्त रिटर्न, 10,000 रुपये के निवेश पर मिलेगा इतना ब्याज

खुशखबरी, 18 महीने का बकाया DA मिलेगा, केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ीं, 2,18,200 रुपये बकाया

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×