Yojana

NPS में आएगा नया फंड, सितंबर में होगी शुरुआत, PFRDA ने कहा- रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा

NPS में आएगा नया फंड, सितंबर में होगी शुरुआत, PFRDA ने कहा- रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा : नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) में निवेश करने वालों की संख्या समय के साथ तेजी से बढ़ रही है ! ऐसे में NPS में निवेश करने वालों को ज्यादा लाभ देने के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) युवाओं के बीच नई पेंशन प्रणाली को आकर्षक बनाने के लिए “न्यू बैलेंस लाइफ साइकिल फंड” लाने की तैयारी कर रही है ! इस योजना के तहत शेयरधारक पहले से ज्यादा फंड बना सकेंगे !

NPS में आएगा नया फंड, सितंबर में होगी शुरुआत, PFRDA ने कहा- रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा

NPS में आएगा नया फंड

NPS में आएगा नया फंड

ऐसे में अगर आप भी नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो PFRDA की नई पेंशन प्रणाली से आपको क्या लाभ मिलेगा? यह कब तक लागू होगी और इसका लाभ कब से मिलना शुरू होगा, आइए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी !

45 की उम्र तक तैयार हो जाएगा बड़ा फंड

PFRDA की इस प्रस्तावित योजना (न्यू बैलेंस लाइफ साइकिल फंड) के जरिए लंबे समय के लिए इक्विटी फंड में ज्यादा निवेश का पैसा आवंटित किया जा सकेगा ! योजना के तहत निवेशक के 45 साल का होने पर इक्विटी निवेश धीरे-धीरे कम होता जाएगा, जबकि अब तक यह कमी 35 साल की उम्र से शुरू होती थी ! इससे निवेशकों को अब अपना लाभ बढ़ाने के लिए ज्यादा समय मिलेगा !

यानी नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) से जुड़ने वाले निवेशकों को 45 साल की उम्र तक इक्विटी फंड में ज्यादा निवेश राशि आवंटित करने की सुविधा मिल सकेगी ! इससे उन्हें रिटायरमेंट तक अच्छा फंड बनाने में मदद मिलेगी और रिटायरमेंट के बाद उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे !

कब मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि न्यू बैलेंस लाइफ साइकिल फंड ऑफर करने वाले पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने जानकारी देते हुए बताया कि वे लंबी अवधि के लिए इक्विटी शेयर फंड में निवेश आवंटित करने के लिए दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में न्यू बैलेंस लाइफ साइकिल फंड लाएंगे ! जिससे लंबे समय के लिए इक्विटी फंड में ज्यादा आवंटन किया जा सकेगा !

NPS में आएगा नया फंड : निवेशक लंबे समय तक इक्विटी में ज्यादा निवेश कर सकेंगे

पीएफआरडीए के चेयरमैन ने अटल पेंशन योजना से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा कि एनपीएस की इस योजना के तहत 45 साल की उम्र से इक्विटी निवेश धीरे-धीरे कम होता जाएगा, जबकि अभी तक यह कमी 35 साल से शुरू होती है ! ऐसा करने से एनपीएस चुनने वाले निवेशक लंबे समय के लिए इक्विटी फंड में ज्यादा रकम निवेश कर सकेंगे !

लंबी अवधि के निवेश से पेंशन फंड बढ़ेगा जबकि जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन बना रहेगा ! अटल पेंशन का जिक्र करते हुए चेयरमैन ने यह भी कहा कि वर्ष 2023-24 में एपीवाई से 1.22 लाख नए निवेशक जुड़े हैं, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है ! वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना से 1.3 करोड़ निवेशकों के जुड़ने की उम्मीद है ! नेशनल पेंशन स्कीम ( National Pension Scheme ) के अनुमान के मुताबिक, जून 2024 तक एपीवाई से जुड़ने वाले कुल निवेशकों की संख्या 6.62 करोड़ से ज्यादा होने की उम्मीद है !

EPFO का बड़ा अपडेट, आपके PF खाते में कब आएगा ब्याज का पैसा

सरकार ने जून माह के लिए राशन कार्ड सूची की जारी

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब पुरानी पेंशन स्कीम के तहत मिलेगा पैसा, देखें पूरी डिटेल

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×