Post Office Monthly Income Scheme Calculator : हर महीने मिलेंगे 3,083 रुपए, देखें गणना

Post Office Monthly Income Scheme Calculator : अगर आप गारंटीड रिटर्न के लिए निवेश स्कीम के विकल्प तलाश रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मासिक आय योजना में भी निवेश कर सकते हैं ! इस पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में आप बिना जोखिम के ज्यादा रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं !

Post Office Monthly Income Scheme Calculator

Post Office Monthly Income Scheme Calculator

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में भी निवेशकों को गारंटीड रिटर्न मिलता है ! इस स्कीम में आप सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं ! इसके अलावा इस स्कीम में आपको बार-बार निवेश नहीं करना पड़ता, यानी एकमुश्त निवेश करना होता है ! फिलहाल पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में इस स्कीम में सालाना 7.4 फीसदी का ब्याज मिलता है !

How to Open Post Office Monthly Income Scheme Account

आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में जाकर अकाउंट खोल सकते हैं ! अकाउंट खोलने के लिए आपको केवाईसी फॉर्म भरना होगा और पैन कार्ड की कॉपी अटैच करनी होगी ! अगर आप ज्वाइंट POMIS अकाउंट खोलते हैं, तो आपको दूसरे सदस्य का पैन कार्ड भी अटैच करना होगा !

All About POMIS Scheme

  • इस स्कीम में व्यक्ति को हर महीने ब्याज मिलता है ! निवेशक के अकाउंट खोलते ही और अकाउंट मैच्योर होने तक हर महीने के आखिर में ब्याज जुड़ता रहता है !
  • इस योजना में हर तिमाही में ब्याज संशोधित किया जाता है !
  • इस योजना की अवधि 5 साल है !
  • खाता खुलने के बाद 1 साल तक निवेशक खाते से किसी भी तरह की निकासी नहीं कर सकता !
  • अगर निवेशक 3 साल से पहले खाता बंद करता है तो मूल राशि का 2 प्रतिशत काटा जाता है ! अगर खाता 3 साल के बाद बंद किया जाता है तो 1 प्रतिशत काटा जाता है !
  • इस योजना में आप एक ही खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये और न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं !

Post Office Monthly Income Scheme Calculator

अगर आपने पोस्ट ऑफिस की योजना में 5 लाख रुपये निवेश किए हैं तो 7.4 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से आपको हर महीने 3,083 रुपये की ब्याज आय होगी ! इस तरह से गणना करें तो आपको एक साल में ब्याज से 36,996 रुपये की आय होगी !

1 साल से पहले नहीं निकाल सकते

अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में पैसे जमा करते हैं, लेकिन बीच में पैसों की जरूरत पड़ने पर आपको अकाउंट को बीच में ही बंद करके अपनी जमा राशि निकालनी पड़ती है, तो अच्छी तरह समझ लें कि 1 साल पूरा होने से पहले आपको इसकी इजाजत नहीं मिलती है ! 1 साल पूरा होने के बाद आप प्री-मैच्योर क्लोजर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पेनाल्टी देनी पड़ती है !

Post Office MIS में प्री-मैच्योर क्लोजर पर कितनी पेनाल्टी लगती है

अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसे निकालते हैं, तो जमा राशि का 2% काटकर वापस कर दिया जाएगा ! वहीं अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में 3 साल से 5 साल के बीच में पैसे निकालना चाहते हैं, तो जमा राशि से 1% काटकर जमा राशि वापस कर दी जाती है ! वहीं पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में 5 साल पूरे होने पर आपको पूरी राशि वापस मिल जाती है !

EPFO New Rules : कर्मचारियों के लिए EPFO ने बदलें अपने नियम, अब आसानी से निकाल सकते है पैसे

गुड न्यूज़ 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खातों में जमा हुई 13वीं किस्त, जानिए कब होगा नया रजिस्ट्रेशन

This post was last modified on June 6, 2024 11:18 pm

Sanjay Choudhary: नमस्ते! मेरा नाम संजय चौधरी है। कृषि से पोस्टग्रेजुएट किया हु ! मुझे लेखन के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव है | पिछले 5 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | For Feedback - lht.sanjaychoudhary@gmail.com