Yojana

मौज-मस्ती में बीतेगा बुढ़ापा , SBI सीनियर सिटीजन को FD पर दे रहा शानदार ऑफर, समझें 5 लाख का कैलकुलेशन

SBI Senior Citizen FD Scheme : अच्छे रिटर्न तभी मिलते हैं जब मेहनत की कमाई को सही जगह निवेश किया जाए ! यही वजह है कि लोग लंबे समय से Fixed Deposit पर भरोसा करते आ रहे हैं ! इसमें निवेश की गई रकम पर एक निश्चित और सुरक्षित आय होती है ! यहां निवेशकों को जमा के समय ही ब्याज के बारे में जानकारी मिल जाती है ! इसमें तय अवधि में एकमुश्त पैसा तैयार हो जाता है ! खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये निवेश के साधन काफी अच्छे माने जाते हैं ! क्योंकि बैंक सामान्य ब्याज दरों से आधा फीसदी ज्यादा ब्याज देते हैं ! इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी State Bank of India भी शामिल है !

SBI Senior Citizen FD Scheme

SBI Senior Citizen FD Scheme

SBI Senior Citizen FD Scheme

मिलती है टैक्स में छूट

State Bank of India 400 दिनों की अमृत कलश योजना के तहत दूसरों के मुकाबले ज्यादा ब्याज दे रहा है ! इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की FD पर 7.3%, 3 साल के लिए 7.25% और 5 साल के लिए 7.50% ब्याज दर ऑफर की जाती है ! खास बात यह है कि 5 साल की Fixed Deposit पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट भी मिलती है ! तो आइए समझते हैं कि अलग-अलग अवधि में जमा पर कितना ब्याज मिलता है !

SBI Senior Citizen FD : 1 साल के लिए ₹1.50 लाख एफडी पर ब्याज

State Bank of India ने सीनियर सिटीजन के लिए 1 साल की मैच्योरिटी वाली जमा पर ब्याज दर 7.30% रखी है ! इस लिहाज से निवेशकों को 1 साल की मैच्योरिटी के लिए जमा 1.5 लाख रुपये पर 1,61,253 रुपये मिलेंगे ! यानी निवेशकों को ब्याज से 11,253 रुपये मिलेंगे ! अगर 1 साल के लिए 3 लाख रुपये जमा किए जाते तो ब्याज पर 22,507 रुपये मिलते ! वहीं, 1 साल के लिए 6 लाख रुपये जमा करने पर निवेशकों को ब्याज से 45,014 रुपये मिलेंगे !

SBI 3 साल की एफडी पर 1.50 लाख रुपये कमाएं

State Bank of India ने सीनियर सिटीजन के लिए 3 साल की मैच्योरिटी वाली जमा पर ब्याज दर 7.25% रखी है ! इस लिहाज से निवेशकों को 3 साल की मैच्योरिटी के लिए 1.5 लाख रुपये जमा करने पर 1,86,082 रुपये मिलेंगे ! यानी निवेशकों को ब्याज से 36,082 रुपये मिलेंगे ! अगर 3 साल के लिए 3 लाख रुपये जमा किए जाते तो ब्याज पर 72,164 रुपये मिलते ! वहीं, 3 साल के लिए 6 लाख रुपये जमा करने पर निवेशकों को 1,44,328 रुपये की ब्याज आय मिलेगी !

SBI Senior Citizen FD 5 साल के लिए 1.50 लाख रुपये की एफडी पर ब्याज

एसबीआई ( State Bank of India ) ने सीनियर सिटीजन के लिए 5 साल की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर ब्याज दर 7.50% रखी है ! इस लिहाज से निवेशकों को 5 साल की मैच्योरिटी के लिए 1.5 लाख रुपये जमा करने पर 2,17,492 रुपये मिलेंगे ! यानी निवेशकों को ब्याज से 67,492 रुपये मिलेंगे ! अगर 5 साल के लिए 3 लाख रुपये जमा किए जाते तो ब्याज आय 1,34,984 रुपये होगी ! Fixed Deposit  वहीं, निवेशकों को 5 साल के लिए 6 लाख रुपये की जमा राशि पर 2,69,969 रुपये की ब्याज आय मिलेगी !

इस धासु स्कीम में खोलें, आपकी बेटी का खाता को मिलेंगे 70 लाख रुपये , जानें कैसे

About the author

Vishal Hariyale

नमस्ते! मेरा नाम विशाल हरियाले है। मुझे लेखन के क्षेत्र में 4 साल का अनुभव है | पिछले 4 साल से विभिन्न वेबसाइट पर अपनी सेवाएं दे रहा हु | मै पर्सनल फाइनेंस, बिज़नेस से सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु |
For Feedback - [email protected]

Leave a Comment

×